डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर पंचायत के मखरा गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर डीलर सुरेंद्र सिंह पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये उपभोक्ताओं को अपमानित करने का आरोप लगाया और एसडीओ को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आवेदन लेकर पहुंचे अरुण कुमार यादव, अरुण कुमार पासवान, सहेंद्र राजवंशी, शिव कुमार वर्मा, संदीप महतो, सुदर्शन पासवान, संतोष ठाकुर, गिरजा पासवान, जनेश्वर सिंह, अनंत कुमार आदि ने दर्जनों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसडीओ को दिया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि डीलर द्वारा किसी भी माह का राशन और किरासन उचित मात्रा एवं उचित दाम पर नहीं दिया जाता है. लाभुकों द्वारा उचित मात्रा एवं उचित कीमत पर राशन मांगने पर अपमानित किया जाता है। आवेदन में कई आरोप लगाते हुये एक जाचोपरांत डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है। डीलर सुरेंद्र सिंह ने आरोपों को गलत बताते हुये कहा है कि कि राजनीतिक कारणों से उनकी शिकायत की गयी है जिन लोगों ने अनुमंडल कार्यालय जाकर शिकायत किया है, उन लोगों को अपने दुकान से संबद्धता समाप्त करने का अनुरोध करते हुये वे 13 सितंबर को ही अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दे चुके हैं।