
औरंगाबाद। नशाखोरों के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में फेसर थाना अंतर्गत चतरा मोड़ के समीप एक कार से लदा 489 लीटर लैला देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में रात्रि गस्त में संदेह के आधार पर उस जगह पर एक कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 489 लीटर लैला देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं जिसकी पहचान चतरा गांव निवासी भोला यादव के रूप में की गई है। इसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की माने तो इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की जाएगी बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।







