औरंगाबाद। जिलें में स्कूली बच्चों को कोरोना टीकाकरण के लिए विभिन्न स्तरों पर टीम गठित किए गए हैं जिसमें प्रखंड स्तर से लेकर स्कूल तक पुरी तैयारी की गई हैं। इस बीच 15 से 17 वर्ष के बच्चों को को-वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है, वहीं इसका दूसरी डोज टीकाकृत बच्चों को 28 दिन के बाद दिया जाएगा। इसकी जानकारी लोगों तक उपलब्ध करा दी गई है। यह बातें औरंगाबाद सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने कही है। उन्होंने आगे बताया कि स्कूली बच्चों को वैक्सीन देने के लिए एक टीम गठित की गई है, इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी टीम गठित किए गए हैं जिसके द्वारा बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है। वही उन्हें महामारी से बचाव के जरूरी उपाय भी बताए जा रहे हैं। कहा कि अब अब तक ऐसा कोई मरीज नहीं आया है जिसे कोविड सेंटर में रखने की आवश्यकता हों। फिलहाल इस दौरान संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, साथ ही उन्हें दवा एवं कीट मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है।
HB88 la thuong hieu ca cuoc truc tuyen dinh dam hien nay. Voi tiem luc tai chinh sieu khung, hoi vien HB 88 tham gia ca cuoc voi nhieu uu dai.
website: https://hb88-vn.org/