
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। घात लगाए भतीजे ने चाचा को गोली मारकर ज़ख्मी कर दिया। मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के लभरी गांव की है, जहां यह घटना घटित हुई। आनन-फानन में जख्मी जख्मी व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान सतलाल यादव के 45 वर्षीय पुत्र विजय यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रात में खेत की आरी काटने को लेकर चचेरे भतीजे नीरज कुमार से विवाद हुआ। इसी दौरान घात लगाएं भतीजे ने साइकिल सवार चाचा को गोली मारकर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष गुफरान अली दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं। ज़ख्मी के परिजन दीपक कुमार ने बताया कि ज़मीनी वीवाद को लेकर बीते दिनों मारपीट की घटना घटित हुईं थीं, इसी को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। फ़िलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई जारी है। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।







