
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हत्या के आरोप में फरार एक अभियुक्त को माली थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त बिसाही गांव निवासी अखिलेश यादव हैं. जानकारी के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध 22.08.23 को मुकदमा दर्ज़ करवाया गया था तब से यह फरार चल रहा था. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि उस गांव निवासी 67 वर्षीय जगदीश यादव की अभियुक्त ने गोली मारकर हत्या कर दी, इस मामले में अब तक अखिलेश के अलावा उस गांव निवासी चंद्रदेव यादव एवं उनके दो बेटे गुड्डू उर्फ निरंजन यादव व शंकर यादव जेल भेजे जा चुके है. घटना का कारण – जानकारी के अनुसार मृतक और आरोपित पड़ोसी हैं जिनके बीच जमीनी विवाद में आपसी रंजिश की स्थिति रहती थीं जिसमें 22 अगस्त को बुजुर्ग के एक विक्षिप्त पोते को आरोपित मारपीट रहे हैं जिसे बचाने गए बुजुर्ग को आरोपियों ने पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि हत्या के आरोप में पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।







