
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस पर हमला के दो आरोपियों को जम्होर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में थाना क्षेत्र के मोड़डिहरी गांव निवासी जितेंद्र भुईयां एवं मनीष कुमार हैं. जानकारी के अनुसार इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध 26.07.23 को मुकदमा दर्ज़ किया गया था जिसमें बताया गया कि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसके शव को एनएच – 139 पर रख अपने गांव के समीप प्रदर्शन कर रहे थे तभी जाम हटवाने गई, पुलिस पर अक्रोशितों ने हमला कर दिया था जिसमें अब तक चार दर्जन से अधिक लोगों को मामले में जेल भेजा जा चुका हैं. इसी क्रम में ये दोनों बुधवार की शाम पकड़े गए. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त पुलिस पर हमले के आरोपी हैं, जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए।





