
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। करोड़ों रुपये के अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को ढिबरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध अफीम की खेती करने के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पकड़ा गया अभियुक्त छुछिया गांव निवासी तेतर भोक्ता हैं. इसके विरुद्ध सात फ़रवरी 2023 को मुकदमा दर्ज़ करवाया गया था और यह पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। 12 बीघा में लगे अफीम की फसल को पुलिस ने किया था नष्ट – पुलिस ने 12 बीघा में लगे करोड़ों के अफीम की खेती पर जेसीबी चलाकर नष्ट किया था. वहीं इस नशा की खेती करने वाले एक व्यक्ति राजेन्द्र भोक्ता को गिरफ्तार किया गया था. जबकि इस मामले में पुलिस ने ढिबरा थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें राजेंद्र भोक्ता के साथ एक अन्य अज्ञात को भी नामजद आरोपी बनाया गया है. इसी क्रम में तेतर भोक्ता पकड़ा गया. हालांकि इस दौरान जरूरी कागजात प्रस्तुत करने पर अभियुक्त को रिहा कर दिया गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अफ़ीम की खेती करने के आरोप में एक अभियुक्त को पकड़ा गया, यह पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था लेकिन कोर्ट का जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उसे रिहा कर दिया गया।






