
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । शराब की छापेमारी में गई पुलिस पर हमले के एक आरोपी को टंडवा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध 09.08.23 को मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी क्रम में वह रविवार की देर शाम पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सिमरी गांव निवासी संजय पासवान के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि बीते नौ अगस्त को सिमरी गांव में पुलिस शराब की छापेमारी करने गई थी , जहां इस आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया था जिसमें कई पुलिस कर्मियों को मामूली चोटे आई थी. वहीं इसके बाद उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें छानबीन के दौरान पकड़ा गया। तत्पश्चात अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।







