
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शराब का सेवन कर मारपीट के एक आरोपी को देव थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया आरोपी बनिया गांव निवासी राजेश राम हैं. इसके विरुद्ध चचेरे भाई अनिल राम ने मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमें उसने बताया कि अभियुक्त शराब का सेवन कर नशें की हालत में उसके साथ मारपीट किया. इस दौरान उसका सर फट गया जिसमें वह गंभीर रूप घायल गया था. तत्पश्चात उसने अपना इलाज़ अस्पताल में करवाया. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर चचेरे भाई को मारपीट कर ज़ख्मी करने का आरोप है, उक्त घटना को इसने नशे की हालत में अंजाम दिया. इसके बाद इसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।






