
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। आपसी कलह से परेशान एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला औरंगाबाद ज़िले के टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव की हैं। मृतिका की पहचान उस गांव निवासी धनंजय प्रजापति की 30 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है। घटना देर रात की हैं। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है। वहीं इसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि घटना का कारण आपसी कलह बताया जा रहा है जिससे विवाहिता पिछले कुछ दिनों से परेशान थी। इसी क्रम में देर रात उसने यह कदम उठाया। मामले में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। संदर्भ में परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी।