
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। आषाढ़ पूर्णिमा के साथ ही मंगलवार से सावन महीने का शुभारंभ हो चुका है। इसी क्रम में आज आकाशीय बिजली का कहर कई इलाकों में टूट पड़ा जिसमें औरंगाबाद जिले के देव स्थित बेलसरा गांव की एक शिव मंदिर पर अचानक वज्रपात होने से मंदिर का गर्भगृह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नही हुआ। लेकिन इस घटना से लोगों में हड़कंप सा मच गया। इस घटना में शिवलिंग को कुछ नहीं हुआ। लेकिन उस मंदिर में लगे मार्बल पूरी तरह से नष्ट हो गया। उस दौरान रहे प्रत्यक्षदर्शी अमरजीत कुमार एवं विकास कुमार के अनुसार बिजली की आवाज इतनी तीव्र थी कि लगा कान का पर्दा फट जाएगा और धरती में भी तेजी के साथ कंपन भी हुई थी। हालांकि मंदिर में उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे हादसा होने से बच गया। उनका कहना है महादेव का चमत्कार है कि उनके दरबार में कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।





