– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा ( औरंगाबाद ) । प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ललन भुईयां की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मनरेगा, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, पंचायती राज विभाग समेत कई विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अकास्मिक फसल योजना के तहत 21 क्विंटल तोरी का वितरण किया गया है। ललन भुईयां ने किसानों को चिन्हित कर प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया और कहा कि किसानों को वर्ष 2019-20 के बीज अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस मामले पर उच्च अधिकारियों से बात कर किसानों को अनुदान राशि का भुगतान कराया जाएगा। पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पांच पंचायत राज सरकार भवन का निर्माण हो चुका है। महाराजगंज, तेलहारा,परता, सूही और बैरांव पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अभय कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र चौधरी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शिशिर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा कुमार शैलेंद्र आदि लोगों उपस्थित थे।