– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: रफीगंज(औरंगाबाद) प्रखंड स्थित कई विद्यालयों में बिहार दिवस का आयोजन शिक्षकों ने बच्चों के बीच आयोजित किया जिसमें मध्य विद्यालय करमा पाण्डेय में भी मंगलवार को बिहार दिवस पर बच्चों की सहभागिता से पेंटिग, भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बता दें कि 22 मार्च को बिहार दिवस पर सभी सरकारी विद्यालयों में विभागीय आदेशानुसार बच्चों के लिए उक्त कार्यक्रम आयोजित करना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाषण प्रतियोगिता में साक्षी पाठक एवं राहुल कुमार ने भाग लिया। वहीं अंशु कुमारी एवं संतोष कुमार ने संगीत की प्रस्तुति दी। विद्यालय के वरीय शिक्षक जयराम शर्मा ने बच्चों को बिहार दिवस पर संबोधन किया। इस मौके पर उक्त विद्यालय की शिक्षिका रमनी सिंह, शिक्षक परशुराम राम, कुमार मनीष, अभय कुमार, धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहें।