– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: रफीगंज(औरंगाबाद) प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय औरवां में बिहार को 110 वर्ष पूरे होने पर बिहार दिवस समारोह आयोजित हुई। इस कार्यक्रम की अगुआई विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. साबरी ने की जिसमें बच्चों की सहभागिता से पेंटिग, भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा छः की छात्रा सृष्टि कुमारी एवं सन्नू कुमारी ने नृत्य व संगीत में, कक्षा सप्तम की छात्रा सपना कुमारी, माजरा प्रवीण व गुलबसा प्रवीण ने दहेज विरोधी गीत की खूबसूरत प्रस्तुति दी। इस दहेज विरोधी गीत को उक्त विद्यालय के योग्य शिक्षक सुभाष कुमार ने लिखा था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों के साथ शिक्षक सुभाष कुमार, नकुल शर्मा, अब्दुल्ला सलाम ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के शुभ मौके पर बच्चों के साथ शिक्षिका किरण कुमारी व शिक्षक सत्येंद्र सिंह, अवधेश यादव तथा अभिभावक गण शामिल हुए।