–डीके यादव
कोंच ( गया) 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार के दिशा निर्देश पर एसएसबी कोंच के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर राजीव रंजन तिवारी के नेतृत्व में मध्य विद्यालय सिंदुआरी के मैदान में मेजर पब्लिसिटी कैंपन व सांप्रदायिक सद्भाव का आयोजन किया गया। आयोजन के तहत स्कूली बच्चों में 100 मीटर की रेस, निबन्ध प्रतियोगिता, पेंटिग , वादद-विवाद एवं सांस्क़ृतिक कार्यक्रम तथा पौधा रोपण करवाया गया। आयोजन का मुख्य अतिथि सरिफा देवी जिला परिषद कोंच (उत्तरी क्षेत्र) के द्वारा फीता काटकर किया गया।आयोजन में सिंदुआरी, गौहरपुर मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय सिंदुआरी के करीब150 बच्चों ने भाग लिया। मौके पर अतिथि के रूप में शिवकुमार चौहान (मुखिया गौहरपुर), रामनरेश राम (सरपंच), पंकज कुमार वार्ड सदस्य, विमलेश कुमार (प्रधानाध्यापक) मध्य विद्यालय सिंदुआरी), कमलेश कुमार (शिक्षक), रविरंजन कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के हाथों से बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही स्कूल के लिए डस्टबिन, मास्क, सेनेटाइजर, ब्लेचिंग पावडर, पुस्तक इत्यादि दिया गया।