विविध

खेल-खेल से बच्चे की प्रतिभा आती है समाज के सामने : सहायक कमांडेंट

डीके यादव

बच्चों के बीच आयोजित किया गया वाद-ववाद एवं निबंध प्रतियोगिता

औरंगाबाद। 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल “बी” समवायू (कालापहाड़) औरंगाबाद (बिहार) के द्वारा मेजर पब्लिसिटी कंपनी और कम्युनल हारमनी कंपेन का आयोजन किया गया। कार्यवाहक कमांडेड लोकेश कुमार के आदेशानुसार सहायक कमांडेंट जयन्ता बोरा के दिशा निर्देशन में तेंदुआ मिडिल स्कूल में मेजर पब्लिसिटी कंपेन और कम्युनल हारमनी कंपेन के तहत एक साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता, इस कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र रहा। वहीं इसके अलावा प्रतिभागियों ने दहेज प्रथा, कोरोना एक महामारी, भ्रष्टाचार एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर अपनी राय रखते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मध्य सहायक कमांडेंट जयंता बोरा के द्वारा लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ कोरोना जैसी भयावह बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए। इससे बचाव के वस्तुओं का वितरण किया जिसमें फिनायल, मास्क सैनिटाइजर एवं डस्टबिन शामिल हैं। कहा कि सभी के आसपास सफाई एवं स्वच्छता बेहद जरूरी है। अंत में सहायक कमांडेड के द्वारा मेजर पब्लिक सिटी कंपेन एवं कम्युनल हारमनी कंपेन के महत्व को बताते हुए आजादी के अमृत महोत्सव एवं फिट इंडिया के बारे में भी जानकारी साझा किया। इस दौरान जिन प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया उन्हें मेडल के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की किताब एवं पेन के रूप में पुरस्कृत किया। साथ ही सफल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना के अलावा हर सफल प्रतिभागियों को हौसला एवं उत्साह बढ़ाया। खेल-खेल से बच्चे की प्रतिभा समाज के सामने आती है। कहा कि जीवन में सफलताएं एवं असफलताएं लगी रहती है। असफलताओं से हमें हतास नहीं होना चाहिएं। सफलता एक ऐसी चीज है जिसे हम अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्ति के रूप में परिभाषित करते है। सफलता वह चीज है जो जीवन में हम पाना चाहते है। असली सफलता केवल अच्छे काम करने में है और बुरे कामों में कोई सफलता नहीं होती है। हमें अपने सपने साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और अपने समय का सही उपयोग करने की जरूरत है। कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आयोजित किए जाएंगे। अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए। खत्म होने की औपचारिक घोषणा की गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer