
औरंगाबाद। पुनपुन नदी के किनारे से गुरूवार को एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान खुदवा थाना क्षेत्र के चातर टोला कल्याणपुर निवासी स्व. कईल यादव के पुत्र मंगर यादव (75 वर्ष) के रूप में की गयी है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की बिशनपुरा गांव के समीप एक बुजुर्ग का शव पुनपुन नदी के किनारे पड़ा हुआ है जिसके आलोक में पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस बीच मृतक की पहचान उस गांव निवासी 75 वर्षीय मंगर यादव के रूप में की गयी है जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी जिसमें उन्होंने बताया कि मृतक दिनांक 21.11.2021 से घर से गायब थे जिनकी काफी खोज बीन के बावजूद उनका पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद जरूरी औपचारिकताएं निभाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।