मदनपुर (औरंगाबाद) सलैया थाना अंतर्गत पिरथु पंचायत के परसा गांव में थ्रेशर से गेहूं की मड़ाई के दौरान कटकर मजदूर की मौत हो गई। यह हादसे उस समय हुआ जब युवक गेहूं का बोझा थ्रेशर में डाल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय औरंगाबाद भेज दिया।
घटना में मृतक की पहचान उस गांव निवासी अर्जुन भुईयां के रूप में की गई है। इधर हादसे की जानकारी होते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इधर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव देखकर बिलखने लगे।
वहीं इस संबंध में बीडीओ कुमुद रंजन ने आश्वासन दिया की सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार रूपए दिया जाएगा। जबकि मुखिया रानी सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार के लिए कबिर अत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपए दिया जाएगा।