डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पान समाज विकास मंच द्वारा आईआईटी जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में पान समाज के सफल दाउद नगर निवासी चार छात्रों को सम्मानित किया गया। बताया गया कि इस समाज के सात छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट सफलता हासिल की है, जिनमें से चार को सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले छात्रों को बुके, शॉल एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। संदीप कुमार तांती ने बताया कि इस समाज से सफल होने वाले छात्रों में सोनू कुमार, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार शामिल हैं, जिन्हें उनकी उपलब्धि के लिये सम्मानित किया गया। सम्मानित करने का कार्य संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव धनंजय कुमार समेत अन्य सदस्यों ने किया। वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक सहयोग की जरूरत हो तो बेझिझक मंच के कार्यालय से संपर्क करें। श्याम कुमार, प्रशांत कुमार, गुड्डू कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।