
औरंगाबाद। भूमि संबंधित विवादों को निपटारे के लिए जम्होर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न जगहों से कुल 6 मामले पहुंचे जिसमें आपसी सहमति के आधार पर 4 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के मामले में लोगों को न्यायालय का चक्कर न लगाने पड़े जिसको लेकर प्रत्येक शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित विवादों से जुड़े मामलों को आपसी सहमति के आधार पर थाना परिसर में समाधान किया जाता है।





