
औरंगाबाद। ज़िले के देव प्रखंड अंतर्गत दुलारे पंचायत के बारा गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया व लाभुकों को कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आवास योजना के लाभुकों से बातचीत किया और आवास निर्माण को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों ने कार्य प्रारंभ नहीं किया हैं। वे जल्द कार्य प्रारंभ करें जिनका कार्य प्रारंभ हैं, उनका दो दिन के भीतर दूसरी किस्त की राशि खाते में चला जाएगा। वहीं उन्होंने आवास निर्माण नहीं करने वालों पर नोटिस जारी करने की बात कही हैं। इसके अलावा उक्त गांव में आवास योजना के तहत जमीन की समस्या को लेकर भी ग्रामीणों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों को जमीन खरीदने से संबंधित भी प्रेरित किया। इस मौके दुलारे पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
 
				 
					
 
						





