
जनहित से बड़ा कोई कार्य नहीं : शंकर यादवेंदू
सुर्खियों में है शंकर यादवेंदू, विकास किया है विकास करेंगे
औरंगाबाद। सातवें चरण के होने वाले चुनाव में मदनपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 11 से निर्वतमान जिला पार्षद शंकर यादवेंदू एक बार फिर जिला पार्षद उम्मीदवार है। वे इस बार भी सुर्खियों में बने हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें हर जाति धर्म एवं वर्ग समुदाय का भरपूर सहयोग समर्थन एवं आश्वासन प्राप्त हो रहा है। उनका दावा है कि हमने विकास किया है और विकास करेंगे। बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिलेगी। वहीं वादा नहीं विकास पर आधारित जनता से वोट का अपील की है। कहा कि जनता की आवश्यकताओं का ध्यान मैंने पहले भी रखा है और आगे भविष्य में भी रखूंगा। विकास परक योजनाओं का लाभ जनता को हर हाल में दिलाऊंगा। हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि जन सरोकार से जुड़ा रहा है। जनता के हित में ही हमारी हित निहित रही है। वे किसी के बहकावे में न आए। विकास और शांति बहाल कायम करने वाले एवं सच्चे पुरुष को वोट करें। जनता की हर समस्याओं का समाधान करूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं। अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। मेरा उद्देश्य युवाओं, कामगर मजदूरों, छात्रों, महिलाओं एवं किसानों की यथास्थिति में निरंतर सुधार लाना है। वहीं शिक्षा, स्वास्थ एवं पेयजल का अपेक्षाकृत उपलब्ध कराना है।