
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इंडिया अलायंस में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह कदम वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या सहित हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद उठाया गया है। इसी के मद्देनजर सैकड़ो की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी मैदान से पैदल प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान जामा मस्जिद होते हुऐ समाहरणालय स्थित प्रतिरोध मार्च सभा में दब्दिल हो गई। कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। राज्य में हत्या, अपहरण, जबरन वसूली, बलात्कार आदि के मामले हर दिन सामने आ रहे है। सुशासन की हनक समाप्त हो गई है। मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्री वाली सरकार के नेताओं के मुंह में दही जम गया है। लोगों के जीवन का अब कोई मोल नहीं है, कोई भी कभी भी मारा जा सकता है। सरकार हाई लेवल मीटिंग करती है। इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं नहीं थम रही है। सरकार को इसका जवाब देना होगा। इसका जवाब हम लोग बिहार विधानसभा सत्र में भी लेंगे। जब बिहार के नेता के परिवार ही सुरक्षित नहीं है, जनता सुरक्षित नहीं है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गद्दी पर क्यों बैठे हैं। इस प्रतिरोध मार्च में नवीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, जिला पार्षद शंकर यादव, राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार कुशवाहा, प्रदेश महासचिव कालेश्वर यादव, ई. सुबोध कुमार सिंह, माले के जिला सचिव, मुनारिक राम, सीपीआई के जिला सचिव रामचंद्र यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, उप प्रमुख बादशाह यादव, राजद युवा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, छात्र जिला अध्यक्ष चंदन यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, युवा नेता संतोष यादव, जिला महासचिव इंदल यादव, पूर्व जिला परिषद सुमन कुशवाहा, प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, प्रदेश सचिव ईशान उल हक, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तरुण पासवान, राजू सिद्धि यादव, पंकज कुमार यादव, सुरजन कुमार, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, लव कुमार, शत्रुघन कुमार सिंह, कॉलेज कोषाध्यक्ष अमित कुमार, सुनील कुमार मेहता एवं अन्य सभी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।







