औरंगाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नागरिकों को सशक्तिकरण तथा हक हमारा भी तो है कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय चलने वाले वृहत कार्यक्रम के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के परिसर में कई विभागों से संबंधित मेगा कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
मेगा कैंप के आयोजन में सामाजिक सुरक्षा विभाग, जीविका, कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग समेत कई विभागों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से संबंधित लोगों को जानकारी दी गयी तथा ज़रूरतमंदों का आवेदन भी प्राप्त किया गया। वहीं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा दो लाभार्थियों को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराया गया। उक्त मेगा कैंप में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप में आये समस्त लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सह जांच भी किया गया जिसके अंतर्गत सुगर, बी.पी. कैंसर स्क्रीनिंग, कुपोषण इत्यादि की जांच की गयी एवं जरूरत मंदों को दवा के साथ-साथ चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर, के अलावे प्रधान न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश अशोक राज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम पंकज मिश्रा, विशेष न्यायाधीश, उत्पाद नीतीश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अमित कुमार, ब्रजेश पाठक समेत कई न्यायिक पदाधिकारियों उपस्थित थे। तथा सभी स्टाॅलो का अवलोकन किया तथा संबंधित विभाग द्वारा किये जाने वाले सारी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गयी। वहीं उन लोगों ने अपना-अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये सेवाओं के द्वारा 115 व्यक्तियो ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया, 95 व्यक्तियों ने विभिन्न प्रकार की अलग-अलग जांच समेत कैंसर स्क्रीनिंग कराया।
स्वास्थ्य जांच शिविर डा. कुमार महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में डा. श्याम कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सरमद आलम, डा. फेयजा, अजीत शर्मा, नागेन्द्र कुमार केशरी, अनुज कुमार पाठक, शाहीन अख्तर, विजय कुमार मंटु कुमार, राज कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य जांच करने में लोगों को सहयोग किया गया। विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नागरिको का सशक्तिकरण तथा हक हमारा भी तो है कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय चलने वाले वृहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत कल दिनांक 07.11.2022 को योजना भवन में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसकी वृहत तैयारी कर ली गयी है।
छात्र-छात्राएं जिन्हें पेंटिंग में हिस्सा लिया है वे सुबह 9.30 बजे योजना भवन पहुचकर अपना पंजीयन करा लेंगें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम समन्वयक निरंजय कुमार द्वारा बताया गया कि जिले के कई विद्यालय के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की सहमति दी गयी है तथा उम्मीद है कि सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपनी मौलिक प्रतिभा के द्वारा पेंटिंग के माध्यम से लोगों के बीच एक सशक्त संदेश प्रदान करेगें। रिटेनर अधिवक्ता सह कार्यक्रम के कोर सदस्य अभिनन्दन कुमार द्वारा आगे की कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारियों को लेकर कोर समिति के साथ बैठक भी किया गया जिससे कि कार्यक्रम संचालन एवं सफल होन में किसी प्रकार का कोई कठिनाई न हो तथा उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी होती है तो वे तत्काल कोर सदस्य अभिनन्दन कुमार से भी संपर्क करते हुए समस्या से निदान पा सकते हैं।