
औरंगाबाद। भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गयी हैं। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में बिहार-झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से जुड़े प्रांत परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल है। कोरोना के बावजूद भी इस बार त्योहार पर लोगों में काफ़ी उत्साह है। इस दौरान औरंगाबाद जिला मुख्यालय में पर्व में खरीदारी को लेकर बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इस पूजा की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महापर्व में सभी प्रकार के फलों का उपयोग किया जाता है। इस दौरान पूजा में फलों की कोई कमी न हो इसका ध्यान रखते हुए शहर में छोटे बड़े व्यापारीयों द्वारा सड़कों के किनारें फलों के दुकान सजाएं गये है। वहीं इसके अलावा कई जगह पूजन सामग्रीयां भी बाजार में सजाएं गये है।