
औरंगाबाद। 2 लाख 35 हज़ार रुपये छिनतई को लेकर एक सीएसपी संचालक ने देव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें कार्यवाई की मांग की है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि ढिबरा थाना अंतर्गत बनुआ निवासी अमरेश कुमार के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेढ़नी बाज़ार में एक सीएसपी केन्द्र हैं जिनको लेकर वे केताकी स्थित पीएनबी बैंक से रूपये निकाल कर वापस लौट रहे थे तभी करहाबाद सैफन के समीप अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की धमकि देकर 2 लाख 35 हज़ार रुपये छिन कर फरार हो गये। वहीं इधर मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। आगे की कार्यवाई की जाएंगी।