मगध हेडलाइंस: जिला मुख्यालय (औरंगाबाद)। शराब के नशें में घूत एक व्यक्ति को नगर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली की एक व्यक्ति शराब के नशें में पिपरडीह मोड़ के समीप लोगों के साथ हंगामा कर रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसके स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टी की गई। वहीं उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उस व्यक्ति की पहचान राजस्थान उदय सिंह के रूप में की गई हैं। वैसे गिरफ्तार व्यक्ति ट्रक चालक है।
उन्होंने आगे बताया कि सूचना के आलोक में ही ओवर ब्रिज के समीप बुलेट शॉ रूम से एक दारूबाज को गिरफ्तार किया गया हैं जिसके स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टी की गई हैं। वहीं उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। इधर दारूबाज की पहचान गोह थाना क्षेत्र के बेगराही गांव निवासी रंजय यादव के रूप में की गई है।