जनता के साथ हमारा केवल राजनैतिक रिश्ता नहीं बल्कि आत्मिक भी हैं : यादवेन्दू
औरंगाबाद। जनता का कल्याण ही समाजहित और देशहित है। लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही सर्वोपरि है। इनका सदैव सम्मान होना चाहिए। जनहित के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ बिना पक्षपात के हर व्यक्ति को मिलना चाहिए। यह बात बिहार पंचायत चुनाव जन संपर्क के दौरान निर्वतमान जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने कहा है। वे सातवें चरण के होने वाले चुनाव में जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 11 से प्रत्याशी है। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने का अपील की है।
कहा कि जन भावनाओं के अनुरुप क्षेत्र के विकास के लिए हम कृत संकल्पित है। सबका साथ और सबका विकास के ध्येय से विकासपरक कार्यों को हमने शुरू से प्राथमिकता दी हैं। जनता के साथ हमारा रिश्ता केवल राजनैतिक नहीं, बल्कि आत्मिक है। हम इस रिश्ते में और अधिक विश्वास तथा अपनापन पैदा करने के लिए कड़ी संघर्ष करते रहेंगे। इसने कोई दो राय नहीं है कि चुनाव का परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हैं, निश्चित रूप से हैं। इस बात का मुझे गुरूर नहीं हैं। बल्कि खुशी है कि जनता का आशीर्वाद और प्यार इसी तरह बना रहे। मैं भी पूरी कोशिश करूंगा की उनके आशा के अनुरूप जरूरतों में खड़ा रहूं। जनता को जाति, धर्म के नाम पर बरगलाने की राजनीति नहीं होनी चाहिए। जनता सेवा ही सच्ची मानवता सेवा है।