औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड के पिरथू पंचायत अंतर्गत देर रात्रि भुइंया बिगहा में चंद्रदीप यादव के घर अचानक अगलगी में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। जब तक लोगों के द्वारा बचाव कार्य किया जाता तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। इस अगलगी में पिड़ित को काफ़ी नुकसान हुआ जिसमें खाने पीने की सामग्रीयां समेत जानवर, कपड़ा व साईकल जल कर खाक हो गया।
इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे जिला पार्षद शंकर यादव ने पिड़ीत को सरकारी स्तर पर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि अगलगी की इस घटना में घर के अंदर मौजूद कपड़ा, बर्तन, अनाज, नकदी समेत हजारों रुपये का सामान बर्बाद हो गया। आग लगने पर घर में मौजूद लोग बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। ऐसे में जिला प्रशासन से तत्काल मदद की आग्रह करता हूं। ताकि अग्नि पीड़ित को आर्थिक रूप से राहत मिल सके।