जयंतिविविध

सरदार पटेल की जयंती एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में भारत माता के अमर सपूत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती एवं लौह महिला इंदिरा गांधी की 37 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमिटी औरंगाबाद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया। संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने सर्वप्रथम दोनों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में जहां पटेल ने सराहनीय भूमिका निभाकर आजादी के पश्चात पूरे भारत के एकिकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देशी रियासतों का भारत में विलय इनकी कालजई कृति थी। गृह मंत्री रहते हुए उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किए।वहीं इंदिरा जी ने भी आजादी की लड़ाई में विशिष्ट भूमिका निभाकर देश को आजाद कराया और आजादी के पश्चात देश के प्रधानमंत्री रहते हुए बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोल इंडिया का राष्ट्रीयकरण, प्रीविपर्स की समाप्ति, पोखरण में परमाणु परीक्षण, बांग्लादेश के अभ्युदय में उत्कृष्ट भूमिका सहित कालजयी कार्य किए। आज वर्तमान युवा पीढ़ी को इनके बताए मार्गो पर चलने की आवश्यकता है।आज के कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार सिंह,सुजीत कुमार सिंह, राणा सुनील सिंह, रामपुकार ओझा, धर्मेंद्र कुमार, गणेश राम, वीरेंद्र राम, विनोद कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, अनुज कुमार, राजू प्रसाद गुप्ता, नवल शर्मा, राहुल राज, नंदजी यादव, गोविंद कुमार, सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer