राष्ट्र की एकता अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा के लिए एसडीओ ने जिला वासियों एवं युवाओं को किया प्रेरित
औरंगाबाद। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो की गया इकाई के तत्वावधान में औरंगाबाद ज़िले के महाराणा प्रताप चौंक से सदर एसडीओ विज्यकांत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को समाहरणालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति पार्क के लिए रवाना किया। इस दौरान भारत स्काउट गाइड के सैकड़ों युवा-युवतियों ने भाग लिया। वहीं स्मृति पार्क पहुंचकर एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान एसडीओ ने जिले वासियों एवं युवा- युवतियों को जीवन में एकता के सूत्र में बंधे रहने और सत्य के पथ पर चलने का अपील की हैं। कहा कि महाराणा प्रताप चौंक से समाहरणालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति पार्क तक यह एकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों युवा युवतियों ने भाग लिया है। इसका मुख्य उद्देश राष्ट्र की एकता अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को लेकर लोगों को प्रेरित और जागरूक करना है। इस मौके पर स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार, नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक नवीन कुमार सिंह तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बुलंद इकबाल के अलावा आयुष, मो. रुस्तम आलम, ज्वाला प्रकाश आदि मौजूद थे।