
औरंगाबाद। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा धर्मशाला चौक स्थित संकट मोचन मानस मंदिर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रमुुख धर्म प्रचार रंजीत कुमार ने किया और संचालन बजरंग दल के राहुल कुमार व विकास हिंदू उर्फ (बारूद भाई) ने किया। वहीं, विकास ने बताया मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन सा होता हैं। हम संगठन की विस्तार के लिए संकल्पित है। संगठन का मार्ग ही मनुष्य की विजय का मार्ग है। यदि मनुष्य किसी गलत उद्देश्य के लिए संगठित हो रहा है तो ऐसा संगठन अभिशाप है, जबकि किसी अच्छे कार्य के लिए संगठन वरदान साबित होता है। प्रत्येक धर्म ग्रंथ संगठन और एकता का संदेश देते हैं। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जयनंदन पांडेे, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र केसरी, नगर मंत्री नवीन सिन्हा, संस्कार भारती अध्यक्ष रंजय अग्रहरि, प्रमोद, बजरंग दल के गुंजन, प्रियांशु , राजा कुमार, शिवा कुमार, अजय बाबा सहित कई अन्य मौजूद थे।