डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा टीम की पहल पर एक युवक ने रक्तदान कर एक महिला की जान बचायी। टीम के सदस्य चिंटू मिश्रा ने बताया कि रोहतास जिले के भड़कुड़िया गांव निवासी अविनाश कुमार में नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में पहुंचकर दाउदनगर अनुमंडल के कुशा गांव निवासी एक महिला को रक्तदान किया। कुशा गांव निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी सविता देवी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। दाउदनगर से इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये जमुहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जांच में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम पायी गयी और डॉक्टर ने तुरंत ब्लड चढ़ाने को कहा। इसकी जानकारी टीम के सदस्य अंबिका यादव को मिली और श्री यादव ने टीम के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा को सूचना दी। डॉ प्रकाश चंद्रा के अनुरोध पर टीम के सदस्य नीरज कुमार मिश्रा ने अपने दोस्त अविनाश कुमार सिंह बात किया जिसके बाद अविनाश कुमार ने पहुंचकर अपना रक्तदान किया। इस महान कार्य के लियज डॉ. प्रकाशचंद्रा ने अविनाश कुमार को बधाई देते हुये कहा कि आप समाज के लिये आदर्श हैं. आपसे प्रेरणा लेकर और लोग भी रक्तदान कर लोगों की जान बचायेंगे। मौके पर दीपक राज, आदर्श सिंह, राजा यादव ,राहुल राज आदि मौजूद रहे।