मगध हेडलाइंस : देव (औरंगाबाद)। शराब के नशें में लोगों के साथ हंगामा कर एक व्यक्ति को देव थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली की कन्हैया मोड़ के समीप एक व्यक्ति शराब के नशें में लोगों के साथ हंगामा कर रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने चिनगी गांव निवासी पुरंजय रिकियाशन को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसके स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टी की गई है। वहीं उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। बताया कि इस मामले में वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।
Related Articles
Check Also
Close
-
फ़सल की बचाव के लिए किसान करें ये उपाय : डॉ अनूपOctober 19, 2021
-
विभिन्न शराब कांण्डों के एक वांछित को भेजा गया जेल जेलDecember 22, 2021
-
दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, किया पुरस्कृतFebruary 7, 2022