15 वर्षों की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धि पर जदयू का एक विशेष कार्यक्रम संपन्न
औरंगाबाद। ज़िला मुख्यालय के नगर भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के 15 वर्षों की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धि पर बुधवार को समदर्शी नेतृत्व एवं समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि गया सांसद विजय कुमार रहे। यह कार्यक्रम की अध्यक्षता औरंगाबाद जदयू ज़िलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने की। इस दौरान जदयू सरकार के विभिन्न विकासात्मक पहलुओं पर चर्चा किया गया। सांसद विजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चौथे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर जदयू द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर जनचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनचर्चा का विषय है : समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल-बेमिसाल है। हमारी सरकार ने जातपात से ऊपर उठकर प्रदेश का समावेशी विकास किया है।
पूर्व ओबरा विधानसभा प्रत्याशी सुनिल कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य मुख्यमंत्री नितिश कुमार द्वारा 15 सालों में किये गये बेमिसाल कार्यक्रम से लोगों को अवगत कराना है। जिला संगठन प्रभारी अजीत चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा अब तक सात निश्चय एवं शराब बंदी सहित कई अन्य कल्याणकारी कार्यो के बारे में जन जन को बताना है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में सड़क, बिजली, स्वास्थ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में सवार्गीण विकास हुआ है। कहा कि जहां शांति हैं, वहीं समावेशी विकास संभव है। इस विशेष मौके पर सहायक प्रभारी एलबी सिंह, नन्हकू पाण्डेय, ज़िला उपाध्यक्ष सह अभिमान प्रमुख मुमताज अहमद जुगून, तजेन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह चेद्रवंशी, ओमकार नाथ सिंह, पूर्व जिला परिषद पंकज पासवान, संजीव सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ उर्फ रिंकू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।