
औरंगाबाद। बिहार आम निर्वाचन 2021 में ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के आये चुनावी परिणाम के बाद चुनावी रंजिश के मामलों में मार-पीट की घटनाएं अक्सर सुनने व देखने को मिल रहे है। इसी सिलसिले में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में दो नामजद अभियुक्त को एनटीपीसी थाना की पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया जिन्हें वहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बीते दिनों चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हुयी थी जिसमें वादी ने कदोखरी गांव निवासी मनोज सिंह एवं सरोज सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया था जिसमें मुकदमा दर्ज कर आरोपी का छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में ये दोनों पकड़े गए जिन्हें गिरफ्तार थाना लाया गया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।