क्राइमप्रशासनिकविविध

विधि विवादित 24 किशोर गिरफ्तार, 09 की पुलिस कर रही हैं तालाश : एसपी

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को मिलेगी यथाशीघ्र सजा,  विशेष अनुसंधान दल का किया गया गठन : एसपी

औरंगाबाद। ज़िले के बाल सुधार गृह से फरार हुये 33 विधि विवादित किशोर में से 24 को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस मामले की जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि विगत दिनों काफी संख्या में मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बभंडी स्थित बाल सुधार गृह से विधि विवादित किशोर फरार हो गए थे जिनकी लगातार छानबीन की जा रही थी। इसी सिलसिले में 24 पकड़े गये है। ये सभी गया, कैमूर, पलामू, बक्सर एवं रोहतास ज़िले के रहने वाले हैं। यहां की स्थानीय पुलिस संपर्क हैं ताकि यथासीघ्र फरार 09 विधि विवादित किशोरों को तलाश की जा सके। वहीं अन्य मामले में एसपी ने बताया कि सामुहिक दुष्कर्म के मामले में कुल तीन नामजद आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा पांच आरोपियों के बारे में जिक्र किया गया है जबकि मामले में तीन ही आरोपी है। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल कर 10 दिनों के भीतर आरोप पत्र समर्पित कर न्यायालय में यथाशीघ्र त्वरित विचारण कराकर सजा दिलाई जाएंगी। इस संबध में ज़िला जज एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर ली गई हैं। ताकि शिघ्र पीड़िता को न्याय मिल सके। घटना के सफल उदभेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक ललित नारायण पाण्डेय, अंचल पुलिस निरीक्षक दुर्गेश राम, पु०अ०नि० राधा कुमारी एवं पु०अ०नि० गुफरान अली को प्रतिनियुक्ति कर विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है।

 

Related Articles

2 Comments

  1. Thanks for your post. I also think that laptop computers are getting to be more and more popular right now, and now are often the only form of computer utilised in a household. This is due to the fact that at the same time actually becoming more and more inexpensive, their working power keeps growing to the point where there’re as highly effective as desktop coming from just a few in years past.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer