बाइक चोरी मतलब पुलिस के लिए छोटा अपराध, बाइक तलाशने में नहीं है गंभीर
औरंगाबाद। आज कल गांव हो या शहर शायद ही अब ऐसा कोई कोना होगा, जहां बाइक चोरों का आंतक कायम ना हो। अर्थात बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस न तो चोरी की वारदातों को कम कर पा रही है और न ही चोरी गई बाइक बरामदगी का कोई अता पता है। इधर बाइक चोरी की मामले को छोटा अपराध मानने वाली पुलिस के ढीले रवैये से चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं जिसका अंदाजा इस बात से सहज ही लगाया जा सकता हैं, रात हो या दिन बाइक चोरी की घटनाएं सरेआम हो रही है। ऐसा ही एक मामला नगर थाना अंतर्गत महाकाल मंदिर का है। जहां पास में ही खड़ी एक बाइक पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर ली।
इस संबंध में दाउदनगर थाना अंतर्गत विसंभर बिगहा गांव निवासी रंजय कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक उस जगह पर खड़ी कर गया था। जबकि वापस आया तो देखा की बाइक गायब थी। यह बात उसे समझते देर नहीं लगी की बाइक उसकी चोरी कर ली गई है। ऐसे में पिड़ित ने छानबीन को लेकर संबंधित थाना में आवेदन देकर छानबीन की मांग की है। हालांकि इस बीच गौरतलब है कि ऐसे कई पिड़ित हैं जो अपनी बाइक गंवा चुके हैं, और वे थानों की चक्कर लगा रहे हैं। उनकी बाइक वापस मिलेगी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।