चोरी की टीवी समेत गैस स्लेंडर बरामद
औरंगाबाद। चोरी की समान के साथ एक व्यक्ति को अंबा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना अंतर्गत पासवान टोली की रहने वाली रिता देवी के शिकायत पर की गई छापेमारी में पिटू पासवान के घर से चोरी गई टीवी एवं गैस स्लेंडर बरामद किया गया। वहीं इसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
जम्होर पुलिस द्वारा चोरी का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
औरंगाबाद। चोरी के मामले में फरार एक आरोपी को जम्होर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इधर मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में जिवन बिगहा गांव निवासी रामलाल पासवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। तब से यह फरार चल रहा था जिसको लेकर छानबीन की जा रही थी। जहां इसी सिलसिले में बुधवार को घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।