औरंगाबाद। शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के विरुद्ध एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में औरंगाबाद ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान 219.9 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है, तथा 05 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 01 वाहन जब्त किया गया है जिसमें मुफ्फसिल थाना द्वारा 187.5 लीटर देसी बरामद एवं 01 वाहन जब्त किया गया है तथा 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं।
बारून थाना द्वारा 21 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। हसपुरा थाना द्वारा 3.4 लीटर देसी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। देवकुण्ड थाना द्वारा शराब सेेेेवन में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी की माने तो इस जद में जो भी व्यक्ति पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध ना सिर्फ कार्रवाई की जाएगी बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएंगी।