– डी के यादव
घटना रफीगंज आंती मार्ग के काजीचक मोड़ के पास हुई
कोंच(गया) प्रखंड क्षेत्र के गांव काबर निवासी दो युवक रफीगंज जा रहे थे तभी रफीगंज आंती मुख्य मार्ग के काजीचक मोड़ के समीप नहर के पास बाइक सवार किसी अज्ञात बाइक से टकराकर गिर गए जिसे लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में लाया गया जिसमें एक युवक की मौत रास्ते में ही हो गई जबकि दूसरे घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। मृत्तक की पहचान आँती थाना क्षेत्र के काबर निवासी मो आमीन का पुत्र मो सैफ (18) बताया गया है। जबकि घायल युवक काबर निवासी मो कादिर का पुत्र मो अरशद (25) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काबर निवासी दोनों युवक किसी कार्य से रफीगंज जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार में धक्का लगने से दोनों युवक गिर गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को उठाकर रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था जिसमें रास्ते में ही एक युवक मो सैफ की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक मो अरशद को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मालूम हो कि इस खबर को सुनकर काबर गांव के परिजन शोक में डूब गए। समाचार प्रेषण तक एक का इलाज जारी है।