
औरंगाबाद। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी की रोकथाम को लेकर लगातार चलाएं जा रहे छापेमारी अभियान में देव थाना अंतर्गत देव गोदाम के समीप की गई छापेमारी में अवैध रूप से टोका फसाकर विद्युत चोरी करते दो लोग पकड़े गए जिन्हें 45384 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं इस दौरान थाना में विद्युत आपूर्ति शाखा देव कनिय विद्युत अभियंता सचिन कुमार द्वारा दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि विद्युत चोरी के संबंध दो लोगों के विरुद्ध मुकमदा दर्ज कराया गया हैं जिसमें कनिय विद्युत अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि राजेन्द्र सिंह को 40144 हज़ार रुपए एवं सोनी देवी को 5240 रुपये जुर्माना लगाया है। ये दोनों अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पकड़े गए है। फिलहाल इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे संबंधित छानबीन की जाएंगी।