औरंगाबाद। हसपुरा थाना अंतर्गत टनकुपी गांव में 28 वर्षीय एक महिला ( रिंकी देवी) की मौत शुक्रवार की देर रात्रि हो गई जिसमें मृतिका की मां मालती कुंवर द्वारा मृतिका के पति समेत सास-ससुर एवं देवर व उसकी पत्नि को नामजद आरोपी बनाया गया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नरेद्र प्रसाद ने बताया कि उस गांव निवासी रिंकी देवी की मौत के बाद मामले में मृतिका की मां द्वारा पति लल्लू यादव समेत सास रिता देवी, ससुर सुरेश यादव, देवर पप्पू यादव एवं मृतिका की गोतनी को नामजद आरोपी बनाया गया हैं।
आरोप है कि दहेज़ को लेकर अक्सर मृतिका के साथ मारपीट व प्रताड़ित की जाती थी जिसकों लेकर परिवारिक व समाजीक रूप से कई बार समझौता हुआ। लेकिन वे लोग नहीं माने और अतः हमारी बेटी की हत्या कर दी। इधर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे छानबीन कर पुलिस उचित कार्यवाई करेंगी।