– डी के यादव
कोंच(गया) प्रखंड के परसावां पंचायत अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079 के शुभ अवसर पर लोगों ने जुलूस निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा बाल स्वयं सेवकों ने हाथ में झंडे लेकर भव्य जुलूस निकाला। जानकारी देते हुए विशाल भारद्वाज ने बताया कि जुलूस में काफी संख्या में बाल स्वयं सेवकों ने भाग लिया। मौके पर हर्ष, विवेक, निखिल, सौरव, शिवानी कुमारी, रितिका, अनुभव, अनुरंजन, विशु राज, बिपिन, चीकू, राज, राधा रानी, कुंदन, आकाश, श्रवण मांझी आदि शामिल रहे।