
मगध हेडलाइंस: जम्होर (औरंगाबाद) सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में मुखिया अलावती देवी के आवास पर भक्ति काल के महान संत, कवि कुल शेखर रैदास जी की 624 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमिटी औरंगाबाद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया। सर्वप्रथम संत रैदास जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जब भक्ति काल में सनातन धर्म झंझावात के दौर से गुजर रहा था तो ऐसे समय में संत रैदास ने अपनी लेखनी के माध्यम से सनातन धर्म की पुनर्स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही साथ अपनी भक्ति पूर्ण रचनाओं के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की राह दिखाई थी। इस दौरान जयंती समारोह में सुजीत कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, राजू कुमार गुप्ता, युगेश्वर मेहता, अनिल ठाकुर, छोटन भगत, संत मरियम पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक सतीश कुमार सिंह, सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य मौजूद रहें।






