
मगध हेडलाइंस: विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद इकाई के सदस्यों द्वारा तमिलनाडु में लावण्या आत्महत्या मामले को लेकर ज़िला मुख्यालय स्थित रमेश चौक पर तमिलनाडु सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित स्कूल द्वारा ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के दबाव के बाद लावण्या मौत हो गई है।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका सिंह ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन 17 वर्षीय स्कूली छात्रा लावण्या की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने एवं तमिलनाडु सरकार तथा प्रशासन द्वारा आत्महत्या के मामले को दबाने के लिए किए जा रहे प्रयास के विरोध में पुतला दहन किया गया। अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता लावण्या को न्याय मिलने तक संघर्षरत रहने के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी गलती एवं मिशनरियों के दुष्कर्म को छिपाने के लिए राज्य सरकार चूक नहीं रही है। हम लावण्या को न्याय मिलने तक लड़ते रहेंगे। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के पुष्कर अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद रहे।





