
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस केंद्र औरंगाबाद में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। पुलिस सभा में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय (प्रथम) नव वैभव की उपस्थिति में पुलिस निरीक्षक की कोटि से लेकर सिपाही की कोटि तक के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी सम्मिलित होकर बारी बारी से रहन-सहन, कार्यालय कार्यों एवं अन्य होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराएं।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के संबंध में उच्चाधिकारियों के आदेशों का कड़ाई से पालन करने के आवश्यक निर्देश दिए गए। कहा कि सभी अधिकारी आपस में सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करते रहें। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करें। आपराधिक मामलों के वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से हर संभव कार्रवाई अमल में लाई जाए।
किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नज़र रखते हुए समुचित कार्रवाई करें। शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए परिस्थितियों के मुताबिक सुरक्षा के हर संभव कदम उठाए जाएं।















