डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के काबर पंचायत अंतर्गत ग्राम चंदैनी में ठाकुरबाड़ी के पास से लेकर चनेश्वर यादव के घर तक करीब 300 मीटर तक गली एक दम चलने लायक भी नहीं है, जिसे लेकर गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए ध्यान आकृष्ट करवाया है। ग्रामीणों ने बताया है कि जब बारिश ज्यादा होता है तो घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। विरोध जताने वाले लोगों में अनुज कुमार, रंजन कुमार, सुनील यादव, योगेन्द्र यादव, तुलसी यादव, रविन्द्र दास, विक्की यादव व अवधेश साव शामिल हैं।