डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना को लेकर बीडीओ योगेंद्र पासवान ने प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों एवं ग्रामीण आवास सहायकों के साथ बैठक करते हुये आवास योजना की समीक्षा की। बीडीओ ने स्पष्ट लहजे में कहा कि जिन लोगों ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लेकर अपना आवास नहीं बनाया है, वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर की जायेगी। इसलिए ऐसे लोग अपने आवास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करा लें। बीडीओ ने ग्रामीण आवास सहायकों को निर्देश देते हुये कहा कि 30 नवंबर तक हर हालत में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।