गायत्री पीठ जम्होर द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप अवस्थित गायत्री शक्तिपीठ जम्होर के प्रांगण में जिला गायत्री ट्रस्ट औरंगाबाद के तत्वावधान में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ जम्होर के संस्थापक ब्रजकिशोर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक नवनीत कुमार ने किया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों का चंदन द्वारा तिलक लगाया गया। वहीं नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में पंच गौरी देवी, दुलार प्रसाद, दौलती देवी, सोनी देवी, बेनी पासवान को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजू प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र राम, संजीव कुमार को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। निवर्तमान उपसरपंच सतीश वर्मा,सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह टेंगरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, टेंगरा पंचायत के वार्ड सदस्य विजय किशोर सिंह को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जम्होर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, बिहार प्रदेश मानव अधिकार परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, निवर्तमान मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उप जोन सासाराम के समन्वयक नीरज कुमार सिंह जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट औरंगाबाद के अनुज कुमार सिंह को भी अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर से गरीब तबके के रोगियों को विशेष फायदा मिलता है।अर्थाभाव में जो इलाज नहीं करा पाते हैं उनके लिए यह सुविधा बेहतर है। आज के कार्यक्रम में राम ध्यान प्रसाद, जितेंद्र कुमार ,निशांत कुमार, राजेश कुमार, शशि शंकर सिंह, समाजसेवी राणा सुनील सिंह आशुतोष शौंडिक, चिरंजीवी सिंह शुभम सिंह, महिला मंडल के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे। चिकित्सा शिविर में लगभग 25 रोगियों ने अपना इलाज कराया।